अरविन्द रंजन दास के द्वारा निर्देशन, संवाद और स्क्रीनप्ले से बनी फ़िल्म "तिरंगा पाकिस्तान में" मानव हृदय में उत्पन्न उन विकारों को कम करने में सहायक होगा जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान को एक अच्छे पड़ोसी मुल्क़ बनने में व्यवधान है।
अपने प्रस्तुति के अंदाज से फ़िल्म को सिर्फ मनोरंजक या देशभक्ति न बनाके यादगार और ग्रहणीय बना दिए है। फ़िल्म को स्नेहदात्री और NSI के बैनर तले पूरा किया गया है। आर्यन जी , शांडिल्य ईशान, नेहाश्री, आंनद मोहन, मंटु लाल संजना शाह जैसे बड़े दिग्ग्ज फ़नकार हैँ तो दिव्यराज , चंदनीराज, पुष्पराज गुंजन जैसे नए चेहरे भी मौजूद है।
चलचित्रकार रणजीत जी के करिश्माई छायांकन ने फ़िल्म को खूबसूरत बना दिया है।
भाईचारे और मित्रवत तरीके से बन रही इस फ़िल्म को ईश्वर कामयाबी प्रदान करे।
अपने प्रस्तुति के अंदाज से फ़िल्म को सिर्फ मनोरंजक या देशभक्ति न बनाके यादगार और ग्रहणीय बना दिए है। फ़िल्म को स्नेहदात्री और NSI के बैनर तले पूरा किया गया है। आर्यन जी , शांडिल्य ईशान, नेहाश्री, आंनद मोहन, मंटु लाल संजना शाह जैसे बड़े दिग्ग्ज फ़नकार हैँ तो दिव्यराज , चंदनीराज, पुष्पराज गुंजन जैसे नए चेहरे भी मौजूद है।
चलचित्रकार रणजीत जी के करिश्माई छायांकन ने फ़िल्म को खूबसूरत बना दिया है।
भाईचारे और मित्रवत तरीके से बन रही इस फ़िल्म को ईश्वर कामयाबी प्रदान करे।